
रानीखेत : नैनीताल से रानीखेत लौट रहे एक युवक के रहस्यमय तरीके से लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर सर्च अभियान शुरू कर दिया है। गुरुवार को पुलिस ने पन्याली और आसपास के घने जंगलों में खोजबीन की। इसी दौरान खाई में युवक की स्कूटी मिली, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका।
मनोज कुमार अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रानीखेत में रहता है, जहां उसकी पत्नी केंद्रीय विद्यालय में शिक्षिका है। मंगलवार को वह नैनीताल से लौट रहा था। परिजनों के अनुसार, कैंची धाम मंदिर के पास पत्नी से उसकी अंतिम बार फोन पर बातचीत हुई थी। इसके बाद से वह संपर्क में नहीं आया।
परिवार की चिंता बढ़ने पर पत्नी ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने पन्याली क्षेत्र में तलाश शुरू की और खाई में मनोज की स्कूटी देखी। संभावित वन्यजीव हमले की आशंका को ध्यान में रखते हुए सर्च ऑपरेशन का दायरा बढ़ाया गया।
पुलिस इस गुमशुदगी को संदिग्ध मानते हुए हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। उधर, परिवारजन मनोज की सलामती को लेकर बेहद चिंतित हैं।










