
Mumbai : बॉलीवुड के एक्शन स्टार विद्युत जामवाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इस बार वजह है उनका धमाकेदार हॉलीवुड डेब्यू। लंबे समय से चर्चा में बनी हुई फिल्म ‘स्ट्रीट फाइटर’ में विद्युत की पहली झलक आखिरकार सामने आ गई है। निर्माताओं द्वारा जारी किया गया उनका लुक इतना चौंकाने वाला है कि पहली नज़र में उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो जाता है। यह ट्रांसफॉर्मेशन विद्युत की समर्पणशीलता और एक्शन के प्रति उनके जुनून को एक बार फिर साबित करता है।
2026 में होगी ग्रैंड रिलीज
विद्युत जामवाल ने सोशल मीडिया पर अपना ‘स्ट्रीट फाइटर’ लुक शेयर करते हुए लिखा, “अपनी सीमाओं से आगे बढ़ें। विद्युत जामवाल धल्सिम हैं।” यह साफ है कि फिल्म में वह प्रतिष्ठित कैरेक्टर धल्सिम की भूमिका निभा रहे हैं, जो दशकों से गेमिंग दुनिया के लोकप्रिय किरदारों में से एक रहा है। फिल्म की कहानी 1987 में लॉन्च हुए कैपकॉम के मशहूर वीडियो गेम स्ट्रीट फाइटर से प्रेरित है।
इस हाई-ऑक्टेन हॉलीवुड फिल्म का निर्देशन किताओ सकुराई ने किया है और इसे 16 अक्टूबर 2026 को रिलीज़ किया जाएगा। विद्युत के फैंस के लिए यह किसी बड़े तोहफे से कम नहीं, क्योंकि वह पहली बार किसी वैश्विक फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा बनते नज़र आएंगे। विद्युत जामवाल को आखिरी बार 2024 में रिलीज़ हुई उनकी एक्शन फिल्म ‘क्रैक: जीतेगा तो जिएगा’ में देखा गया था। अब ‘स्ट्रीट फाइटर’ के साथ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई छलांग लगा दी है, जो उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है।















