Moradabad : मझोला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार! प्रिंस चौहान मर्डर केस में पुलिस की बड़ी सफलता

Moradabad : मझोला थाना क्षेत्र में हुए चर्चित प्रिंस चौहान हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पहले पाँच आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज चुकी पुलिस ने अब इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रशांत उर्फ़ बंदर को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी से पूरे मामले में कई अहम खुलासे हुए हैं और घटना की साजिश का पूरा चेहरा सामने आने लगा है।

अस्पताल में कराया गया मेडिकल
गिरफ्तारी के तुरंत बाद पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी प्रशांत उर्फ़ बंदर को जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मेडिकल प्रक्रिया पूरी होने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा।

पूरी साजिश का मास्टरमाइंड प्रशांत
सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में प्रशांत ने प्रिंस चौहान की हत्या की बात स्वीकार कर ली है। आरोपी ने कबूला कि वारदात को अंजाम देने से पहले उसने पूरी ‘चेन’ बनाई थी, यानी योजना के हर चरण को सोच-समझकर तैयार किया गया था। पुलिस को आरोपी से हत्या में इस्तेमाल हथियार और अन्य सुराग मिलने की भी उम्मीद है।

दिनदहाड़े चिड़िया टोला के पास हुई थी हत्या
यह वारदात मझोला क्षेत्र के चिड़िया टोला के पास स्थित शराब की हड्डी के बाहर हुई थी, जहां आरोपी प्रशांत ने प्रिंस चौहान को नज़दीक से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया था।

पहले पाँच आरोपी भेजे जा चुके हैं जेल
हत्या में संलिप्त पाँच अन्य आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के साथ अब पुलिस इस पूरे हत्याकांड की गुत्थी को अंतिम रूप से सुलझाने की ओर बढ़ रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हत्या की वजह क्या थी और इसमें और कौन-कौन शामिल हो सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें