Baghpat : हिंदुओं की दिन-प्रतिदिन घट रही जनसंख्या और बढ़ रहा अपराध- नरेश टिकैत

Baghpat : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत एक सामाजिक फैसले के लिए रमाला गांव में चौहान खाप के चौधरी विवेक कुमार के आवास पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने दो पक्षों के बीच सुलह कराकर समाज में भाईचारे की मिसाल कायम की।

इस मौके पर चौहान खाप चौधरी के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि हिंदू समाज की जनसंख्या दिन-प्रतिदिन घटती जा रही है और समाज में अपराध बढ़ता जा रहा है, जो एक चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि सभी को इस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए और समाज की वर्तमान स्थिति को समझना होगा।

वहीं सामाजिक कुरीतियों जैसे तेरहवीं भोज, दहेज आदि पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर चौहान खाप चौधरी विवेक ने सामाजिक, राजनीतिक और समाज में बढ़ रहे अपराध पर गहरी चिंता व्यक्त की।

इस अवसर पर रालोद नेता धीरज उज्जवल, पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह, राजकुमार, नरेंद्र सिंह, भूरा, कमल, राज प्रधान सिलावर, कृष्णपाल प्रधान किरठल, धर्मेंद्र तुगाना आदि लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें