
Mathura : थाना रिफाइनरी पुलिस ने एनएच-19 पर रेलवे पुल के पास चेकिंग के दौरान एक शातिर बाइक चोर को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम सचिन, निवासी साधन, थाना अछनेरा, आगरा बताया गया है।
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर कुल छह चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं, जो मथुरा, आगरा, हाथरस और राजस्थान के अलग-अलग थानों से चोरी की गई थीं। घटना बीती रात की है, जब पुलिस टीम नियमित चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर जा रहे युवक को रोककर पूछताछ की गई। उसकी गतिविधि संदिग्ध लगने पर कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसके बाद उसने कई स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की।
बरामद हुई बाइकों के नंबर और चैसिस नंबर की जांच करने पर वे विभिन्न थानों में दर्ज चोरी के मुकदमों से संबंधित पाई गईं। इस बरामदगी के आधार पर थाना रिफाइनरी में एक और मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उस पर रिफाइनरी, मगोर्रा और अन्य थानों में चोरी, आर्म्स एक्ट और बीएनएस की धाराओं में कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी पिछले काफी समय से अलग-अलग जिलों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अजय वर्मा, उपनिरीक्षक शलोकेन्द्र सिंह, शरोहित उज्ज्वल, सावेज चौधरी, हेड कांस्टेबल राजीव कुमार, विपन कुमार, कांस्टेबल रॉकी चौधरी, नीतेश मिलिक और सोनू भाटी शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया।











