
नई दिल्ली। आदित्य धर के निर्देशन में बनी स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिलीज के पहले ही हफ्ते में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने सातवें दिन भी 27 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसका कुल कलेक्शन 207.25 करोड़ रुपये हो गया है। रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन जैसे सितारों से सजी यह फिल्म ‘ऑपरेशन ल्यारी’ से प्रेरित है।
क्या यह फिल्म पाकिस्तान में देखी जा रही है? तो इसका जवाब है नहीं। अब खबर है कि पाकिस्तान के साथ-साथ 6 अन्य देशों में भी इस फिल्म पर बैन लगा दिया गया है।
किन देशों में लगी है रोक?
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, ‘धुरंधर’ को बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रिलीज की अनुमति नहीं मिली है।
क्यों बैन हुई धुरिंधर फिल्म?
एक सूत्र ने बताया, “फिल्म को ‘एंटी-पाकिस्तान’ माना जा रहा है। पहले भी ऐसी फिल्में इस क्षेत्र में रिलीज नहीं हो पाई हैं। टीम ने कोशिश की, लेकिन थीम को मंजूरी नहीं मिली।”
चार दिनों में इस फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन 44.07 करोड़ रुपये रहा, जो यदि गल्फ मार्केट में अनुमति मिलती तो कहीं अधिक होता।
यह पहली बार नहीं है जब भारतीय फिल्मों को पाकिस्तान से जुड़े कंटेंट के कारण गल्फ देशों में प्रतिबंधित किया गया हो। 2025 में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ‘फाइटर’ को शुरुआत में यूएई सहित कई गल्फ देशों में बैन किया गया था। पुलवामा अटैक की भूमिका को लेकर पाकिस्तान ने आपत्ति जताई थी, जिसके बाद यूएई ने भी तुरंत फिल्म को प्रतिबंधित कर दिया। मेकर्स ने सीन और डायलॉग में कटौती कर री-एडिटेड वर्जन भेजा, लेकिन वह भी स्वीकार नहीं किया गया।
इसी तरह, ‘स्काई फोर्स’, ‘द डिप्लोमैट’, ‘आर्टिकल 370’, ‘टाइगर 3’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्मों को भी मिडिल ईस्ट के कुछ हिस्सों में प्रतिबंधित किया गया है। यहाँ तक कि आदित्य धर की डेब्यू फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ भी इन कारणों से गल्फ में रिलीज नहीं हो सकी थी।
बैन के बावजूद घरेलू बॉक्स ऑफिस का प्रदर्शन
बैन के बावजूद, फिल्म घरेलू बाजार में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। सेंसर सर्टिफिकेट वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार, ओपनिंग वीकेंड में ही ‘धुरंधर’ ने 106.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसमें पहले दिन 27.60 करोड़, दूसरे दिन 33.10 करोड़, तीसरे दिन 44.70 करोड़ और चौथे दिन 24.30 करोड़ का कारोबार शामिल है।
यह फिल्म 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है, जिसने ‘सैयारा’ को पीछे छोड़ दिया है।















