
Gursahaiganj, Kannauj : कस्बा के मोहल्ला रामगंज स्थित एक गेस्ट हाउस में आई बारात में रुपए लूटने के दौरान बारातियों और लूटने वालों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर चले और दूल्हे के मामा सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। पुलिस ने पहुंचकर समझा-बुझाकर लोगों को शांत किया।
कस्बा के मोहल्ला अफसरी निवासी राजेंद्र सिंह की पुत्री नेहा की शादी कस्बा सिकंदरपुर के जितेन्द्र सिंह के पुत्र अंशु के साथ तय हुई थी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को रामगंज स्थित गेस्ट हाउस में शादी का कार्यक्रम था।

बारात चढ़ने के दौरान कुछ बाराती रुपए लुटा रहे थे, जिन्हें ग्राम खांडेदेवर के कुछ युवक लूट रहे थे। बारातियों ने विरोध किया तो युवकों ने मारपीट की। इसके बाद बारातियों ने भी उनका विरोध किया और उन्हें पीट दिया। युवकों ने अपने साथियों को बुला लिया और बारात पर पथराव कर दिया। दूल्हे के मामा रंजीत सिंह, निवासी दिल्ली, के सिर पर लोहे की रॉड लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पथराव से दो अन्य लोगों को भी चोटें आईं।
गेस्ट हाउस के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए। विवाद बढ़ता देख यूपी 112 पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस को देखते ही झगड़ा कर रहे लोग भाग गए। बाद में पुलिस ने मामले को शांत कराया। घायल को छिबरामऊ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।










