Uttarakhand : दोगुनी उम्र की महिला संग संबंध नागवार, नदी में फेंका शव; चार आरोपी गिरफ्तार

पिथौरागढ़ : पिथौरागढ़ जिले के बेड़ीनाग में लापता महिला मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जांच में सामने आया कि महिला को भगाकर ले जाने की बेटे की हरकत पिता को इतनी नागवार गुजरी कि उसने बेटे और दो चचेरे भाइयों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को रामगंगा नदी में फेंक दिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने नदी किनारे से महिला का बैग, दुपट्टा, बनियान और अन्य सामान बरामद किया है। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

मामले की शुरुआत 19 सितंबर 2025 को हुई, जब दड़मेत कमदिना निवासी बहादुर राम ने अपनी बहू सुनीता देवी (44) की गुमशुदगी की रिपोर्ट दी। मामला बाद में सिविल पुलिस को सौंपा गया। जांच में पता चला कि बागेश्वर जिले के किसमिला निवासी विजय प्रसाद (22) बहला-फुसलाकर महिला को अपने साथ ले गया था और उससे विवाह करना चाहता था। यह संबंध और विवाह की जिद विजय के पिता रमेश राम (42) और परिजनों को स्वीकार नहीं थी। इसी वजह से रमेश ने अपने बेटे को समझाकर चचेरे भाइयों हरीश राम (43) और बलवंत राम (45) के साथ मिलकर महिला की हत्या कर दी।

एसपी रेखा यादव के अनुसार, घटना को काफी समय बीत चुका है, जिससे अब शव मिलने की संभावना कम है। फिर भी खोजबीन जारी है। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें