लॉकडाउन : कोरोना के सबसे बड़े हॉटस्पॉट लखनऊ सदर इलाके में पुलिस टीम पर लोगो ने किया पथराव, देखे VIDEO

एक सिपाही घायल, मौके पर पुलिस बल तैनात

लखनऊ. राजधानी लखनऊ में कोरोना के सबसे बड़े हॉटस्पॉट बने कैंट थाना क्षेत्र के सदर इलाके में लाॅकडाउन का उलंघन करने वालों ने पुलिस के ऊपर पथराव किया है। लॉकडाउन में घरों से निकलकर रेलवे क्रॉसिंग पार कर दूसरे क्षेत्र में जा रहे लोगों को पुलिस के रोके पर पुलिस और लोगों के बीच झड़प हुई है।

सदर इलाके के कसाइबाड़ा मोहल्ले में युवाओं की भीड़ एक जगह पर जुटी थी। उन लोगों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा था। पुलिस ने उन्हें घर जाने के लिए समझाया गया। लेकिन लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जिसमें एक सिपाही घायल हुआ है।इस दौरान हमला करने वाले उपद्रवी फरार हो गए।

पुलिस का पथराव से इंकार, झड़प होने की बात मानी

इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। यह देख पुलिस ने स्थानीय पार्षद को बुलाया और लोगों से घरों में रहने की अपील कराई। लोग घरों में चले गए हैं। मौके पर पुलिस बल तैनात है। हालांकि, पुलिस उपायुक्त सोमेन वर्मा ने पथराव से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि रेलवे क्रॉसिंग के पास कुछ लड़कों की पुलिस से झड़प हुई जिसमें एक सिपाही को चोट लग गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें