
फतेहाबाद : नेशनल हाइवे 9 सिरसा रोड पर एक ट्राला चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से पीछे आ रहा कैंटर ट्राले से जा टकराया। इस हादसे में कैंटर में सवार क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कैंटर चालक घायल हो गया। घायल चालक को उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस को दी शिकायत में पंजाब के फाजिल्का के गांव पतरेवाला निवासी संदीप सिंह ने कहा है कि वह पिछले तीन साल से दलीप कुमार निवासी गांव निहालखेड़ा के आयशर कैंटर पर ड्राईवर के पद पर काम करता है। उसका साथ गाड़ी पर बतौर क्लीनर गुरनाम सिंह निवासी गांव सममेवाली, जिला श्री मुक्तसर साहिब भी छह महीने से काम कर रहा था। गत दिवस वह दोनों अपनी गाड़ी में सोलर प्लेट लोड करके यूपी के साहिबाबाद से श्रीगंगानगर, राजस्थान के लिए चले थे। जैसे ही दोनों रात करीब एक बजे नेशनल हाइवे 9 हिसार-सिरसा बाईपास, फतेहाबाद से आगे सिरसा की तरफ निकले तो दौलतपुर कट के पास उनके आगे एक ट्राले का चालक ट्राले को लापरवाही व तेज गति से चलाते हुए जा रहा था। पीछे से एक कार व पिकअप ने उससे क्रॉसिंग के लिए साइड मांगी तो उसने उनको साइड दे दी। इतने में आगे जा रहे ट्राला चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए जिससे उनकी गाड़ी पीछे से ट्राले में जा टकराई। हादसे में उनकी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई वहीं उसके साथ बैठा क्लीनर गुरनाम सिंह कैंटर व ट्राले में बीच में फंस गया। हादसे के बाद वह कैंटर से नीचे उतरा तो ट्राला चालक ने अपना नाम सोनू पुत्र राजेश निवासी गारनपुरा, जिला भिवानी बताया। इसके बाद मौका देखकर ट्राला चालक ट्राला लेकर मौके से फरार हो गया। उसने देखा कि क्लीनर गुरनाम सिंह की बॉडी कैंटर के अंदर बुरी तरह फंसी हुई थी और उसकी मौत हो चुकी थी। बाद में सूचना मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल चालक को फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से उसे अग्रोहा रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में सदर फतेहाबाद पुलिस ने शुक्रवार को घायल चालक की शिकायत पर ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।










