Hathras : बाइक सवार मनचलों ने छात्राओं से की छेड़छाड़, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Hathras : सिकंदराराऊ क्षेत्र में कोचिंग से लौट रही दो छात्राओं के साथ मनचलों द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के मोहल्ला नेहरूगंज पश्चिम में उस समय हुई जब तीन बाइक सवार युवक छात्राओं का पीछा करते हुए उनके गले पर हाथ मारकर फरार हो गए।

पूरा मामला पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मनचले आए दिन छात्राओं को परेशान करते हैं और पुलिस का डर बिल्कुल नहीं दिखता।

पुलिस ने वीडियो के आधार पर तीनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें