
भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज अपनी सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं का विस्तृत लेखा-जोखा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पेश करेंगे। 13 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ. यादव ने शासन में तेजी, पारदर्शिता और जनकल्याण पर विशेष ध्यान दिया।
दो वर्षों में सरकार ने प्रदेश के विकास की गति को बढ़ाने के लिए कई अहम पहल की हैं। किसानों के लिए भावांतर योजना, पशुपालन प्रोत्साहन, खेतों में सौर संयंत्र लगाने और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के कार्यक्रम ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं। महिलाओं के लिए 1500 रुपये प्रतिमाह की बढ़ी हुई राशि, 35 प्रतिशत आरक्षण और नारी सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाएं उनके सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण में योगदान दे रही हैं।
युवाओं के लिए नई पुलिस भर्ती, स्वास्थ्य संस्थानों में बड़े पैमाने पर पद सृजन, सीएम राइज स्कूलों का सांदीपनि मॉडल में विकास, साइबर तहसील, ई-चेक गेट और संपदा-2.0 जैसे डिजिटल सुधार सुशासन की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास साबित हो रहे हैं।
बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में पीएम मित्र पार्क, मुरैना सोलर-स्टोरेज प्रोजेक्ट, केन-बेतवा लिंक, रेलवे कोच निर्माण, उज्जैन मेडिसिटी, एयर एम्बुलेंस सेवा, पांच नए एयरपोर्ट और इंदौर मेट्रो जैसे बड़े प्रोजेक्ट प्रदेश को आधुनिक स्वरूप दे रहे हैं।
धार्मिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में श्रीकृष्ण पाथेय, श्रीराम राजा लोक, विक्रमादित्य वैदिक घड़ी, प्रमुख शहरों में महानाट्य, डोंगला वैद्यशाला, तारामंडल और 19 क्षेत्रों में शराबबंदी जैसे ऐतिहासिक निर्णय भी लिए गए हैं।
मुख्यमंत्री आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन सभी पहलों और प्रोजेक्ट्स की विस्तृत जानकारी साझा करेंगे और आगामी वर्षों के लिए नई रूपरेखा भी पेश करेंगे।










