भोपाल से पुणे तक भारतीय सेना की हॉट एयर बैलूनिंग अभियान ने बनाया नया रिकॉर्ड

भोपाल से पुणे तक आयोजित भारतीय सेना का हॉट एयर बैलूनिंग (HAB) अभियान गुरुवार को पुणे में शानदार समापन के साथ फ्लैग-इन किया गया।

भारतीय सेना एडवेंचर विंग के तत्वावधान में, भोपाल स्थित ईएमई सेंटर के हॉट एयर बैलूनिंग नोड द्वारा यह अभियान 30 नवंबर 2025 को फ्लैग-ऑफ किया गया था। 750 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करते हुए टीम ने मध्य प्रदेश की नर्मदा घाटी से लेकर महाराष्ट्र के सह्याद्री पर्वत श्रृंखला तक का विविध भू-भाग पार किया। अभियान के दौरान मऊ, संभाजीनगर और अहिल्यानगर में निर्धारित ठहराव भी किए गए, जहां टीम ने स्थानीय युवाओं से संवाद कर उन्हें इस अनोखे एडवेंचर स्पोर्ट से रूबरू कराया और भारतीय सेना की खोज, साहस और दृढ़ता की भावना को समझने का अवसर दिया।

अभियान की सबसे बड़ी उपलब्धि इसका रिकॉर्ड-तोड़ नॉन-स्टॉप हॉट एयर बैलून उड़ान रहा, जो 8 घंटे 44 मिनट तक चली। इस उल्लेखनीय उपलब्धि ने “एशियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स” में भारत की अपने देश में सबसे लंबी अवधि की हॉट एयर बैलून उड़ान के रूप में स्थान हासिल किया। यह उपलब्धि टीम की शानदार प्रोफेशनलिज्म, धैर्य, टीमवर्क और विमानन उत्कृष्टता के प्रति जुनून को दर्शाती है।

पूरे अभियान के दौरान टीम ने विद्यार्थियों और युवा प्रतिभागियों के साथ अनेक संवाद सत्र, डेमो और आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किए। इन गतिविधियों के माध्यम से युवाओं में एडवेंचर को जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी गई और सेना में करियर के प्रति रुचि जगाई गई। सेना की ओर से साहस, अनुशासन और टीमवर्क जैसे मूल्यों को प्रभावी रूप से उजागर किया गया।

सदर्न कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ, PVSM, AVSM ने टीम को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने टीम की दृढ़ता, संकल्प और एडवेंचर स्पिरिट की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अग्रणी प्रयास सेना में एडवेंचर की संस्कृति को और मजबूत करते हैं तथा युवाओं से जुड़ने का प्रभावी माध्यम बनते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें