
सुल्तानपुर। शहर में साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका अपनाते हुए खुद को CBI अधिकारी बताकर एक व्यक्ति से 34 लाख 45 हजार रुपये हड़प लिए। शास्त्री नगर निवासी सुरेंद्र श्रीवास्तव के पास अचानक एक वीडियो कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को CBI अधिकारी बताते हुए दावा किया कि पीड़ित के आधार और बैंक खातों का इस्तेमाल गंभीर अपराध में हुआ है।
ठगों ने फर्जी दस्तावेज दिखाकर पीड़ित को डिजिटल अर्रेस्ट किए जाने की धमकी दी, जिससे भयभीत होकर उन्होंने आरोपियों के बताए बैंक खातों में लाखों रुपये ट्रांसफर कर दिए।
पीड़ित ने बताया कि ठगों ने यह चेतावनी भी दी कि यदि उन्होंने इस मामले की जानकारी किसी को दी, तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। डर और दबाव में आकर पीड़ित ने कुल 34.45 लाख रुपये भेज दिए।
मामले की सूचना मिलते ही साइबर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। ठगों के मोबाइल नंबर, कॉल डिटेल्स और बैंक खातों की जांच के लिए कई टीमों को लगाया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों का सुराग मिल जाएगा।
साइबर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अधिकारी के नाम पर धमकी देने वाली कॉल पर विश्वास न करें और तुरंत पुलिस से संपर्क करें।
यह भी पढ़े : मुरादाबाद : चालकों और हेल्परों को खाने में नशे की गोलियां देने वाला आरोपी गिरफ्तार, 6 बीमार व एक की हुई थी मौत










