
कन्नौज। गुरुवार की देर सायं जिले के थाना इंदरगढ़ क्षेत्र में एक ट्रक के अनियंत्रण के बाद उसके चालक ने स्कूटी सवार को रौंद दिया। भागने के प्रयास में ट्रक सामने से आ रही एक बस को भी रगड़ता हुआ आगे निकला और सड़क किनारे खड़े दो अन्य ग्रामीणों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में जहां स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो अन्य घायल ग्रामीणों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा गया है।
मामले की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब स्कूटी सवार के शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो मौके पर मौजूद बड़ी संख्या में ग्रामीण भड़क गए और ट्रक चालक को पकड़ने की मांग करते हुए तिर्वा सौंरिख मार्ग पर जाम लग दिया।
जानकारी के मुताबिक इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कलसान गांव निवासी 50 वर्षीय भानू प्रताप सिंह बैस उर्फ भुन्नू गुरुवार की सायं अपनी स्कूटी से सब्जी खरीदने गए थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक के चालक ने अनियंत्रण के कारण स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में भुन्नू की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों के शोरगुल पर दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ने ट्रक को भागने का प्रयास किया तो आमने से आ रही एक बस को रगड़ दिया।
इससे बस में मौजूद सवारियों में भी भगदड़ मच गई। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। भागने के दौरान ट्रक चालक ने उपरोक्त घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर आगे विशैनेपुर्वा गांव के निकट सड़क किनारे खड़े ग्रामीण रमेश राजपूत और जगतापुर गांव निवासी मुकेश गिहार को चपेट में ले लिया। जिससे दोनों ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल ग्रामीणों को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा गया है। दुर्घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ बड़ी संख्या में पहुंच गई।
घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे ही स्कूटी सवार के शव को पोस्टर्माटम के लिए अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया तो ग्रामीणों की भीड़ उत्तेजित हो गई। ट्रक को चालक सहित गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी भीड़ ने इस बीच तिर्वा सौंरिख मार्ग पर जाम लगा दिया। मामले की गंभीरता को देख हरकत में आई पुलिस ने सर्चिंग ऑपरेशन करते हुए आनन फानन में मरहाला तिराहे के पास से दुर्घटना करने वाले ट्रक को चालक सहित गिरफ्तार कर लिया है।
ट्रैक चालक की गिरफ्तारी के बाद आक्रोशित भीड़ का गुस्सा कम हुआ तो थाना प्रभारी नीलम सिंह के पुलिस बल के साथ ग्रामीणों को समझा बुझाकर ग्रामीणों को शांत करते हुए जमा खुलवा दिया।
खबर लिखे जाने तक भीड़ का आक्रोश शांत होने के बाद भी ग्रामीणों की भीड़ में तनाव का माहौल और शोर शरावा नजर आ रहा था। फिलहाल मौके पर पुलिस बाल तैनात था।
यह भी पढ़े : मुरादाबाद : चालकों और हेल्परों को खाने में नशे की गोलियां देने वाला आरोपी गिरफ्तार, 6 बीमार व एक की हुई थी मौत










