मुरादाबाद : चालकों और हेल्परों को खाने में नशे की गोलियां देने वाला आरोपी गिरफ्तार, 6 बीमार व एक की हुई थी मौत

मुरादाबाद, कांठ। ढाबे पर रूके ट्रकों के सात चालकों और हेल्परों को खाने में नशे की गोलियां देने और इससे चालकों एवं हेल्परों की हालत बिगड़ने व एक ट्रक चालक की मौत हो जाने के मामले में छजलैट थाना पुलिस ने आरोपी ढाबा कर्मचारी के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

मामला कांठ तहसील व छजलैट थाना क्षेत्र का है। यहां मुरादाबाद रोड स्थित कैंच की पुलिया के पास गुरमेल सिंह पुत्र सतपाल सिंह निवासी ग्राम ईशपुर थाना हरोली, जनपद ऊना, हिमाचल प्रदेश, ने छजलैट क्षेत्र के गांव चक पचोकरा निवासी योगेश कुमार की जमीन पर स्थित फौजी ढाबे को किराये पर ले रखा है। आठ दिसंबर 2025, सोमवार की रात, इस ढाबे पर तीन ट्रक आकर रुके थे, जिनके सात चालकों और हेल्परों ने ढाबे पर खाना आदि खाया था।

यहां उसी दिन, ढाबे पर काम करने आए नौकर राजीव गिरी पुत्र ओमभारती गिरी निवासी महरोला, गुसाईवाला, माधो टांडा, जनपद पीलीभीत, ने ट्रक चालकों और हेल्परों को खाने में नशे की गोलियां दे दी थीं, जिससे गांव गरौडा, उत्तराखंड निवासी करन कुमार, ग्राम मुंदान्द निवासी कैलाश, जोगा सिंह (ग्राम बरमोली, थाना नूरपुर), तिलकराज (ग्राम बलवाड़ा, थाना ज्वाली, जनपद कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश), ग्राम अमृता चौकी जिला हरदोई निवासी पुनीत सिंह, मडलावाला गांव जिला पंचकूला, पंजाब निवासी कृष्ण कुमार, और ग्राम गुंजीदेई शाहबाद निवासी रजनीश की हालत बिगड़ गई थी।

कुछ समय बाद, इनमें से एक ट्रक चालक तिलकराज पुत्र बाबूराम (ग्राम बलवाड़ा, थाना ज्वाली, जनपद कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश) की मौत हो गई थी। पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराते हुए, बाकी सभी का इलाज कराया था।

इस मामले में, ढाबा स्वामी गुरमेल सिंह के द्वारा दिए गए प्रार्थना-पत्र के आधार पर, छजलैट पुलिस ने खाने में नशे की गोलियां देने वाले आरोपी ढाबा नौकर राजीव गिरी के खिलाफ जहर देने और गैर इरादतन हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।

गुरुवार को, छजलैट थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपी ढाबा नौकर राजीव गिरी को मुरादाबाद रोड स्थित कैंच की पुलिया के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी के पास से पुलिस को नशे की गोलियों के पांच पैकेट बरामद हुए हैं, जिनमें 50 गोलियां मौजूद थीं।

यह भी पढ़े : पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल का 91 साल की उम्र में निधन, आज सुबह 6:30 बजे ली अंतिम सांस

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें