IND vs SA 2nd T20I : साउथ अफ्रीका से बुरी तरह हारी इंडिया, गेंदबाजी या बल्लेबाजी, कहां कमजोर पड़ी टीम?

IND vs SA 2nd T20I : टीम इंडिया को मुल्लांपुर में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका के हाथों 51 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा, जिससे पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। इस हार के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय टीम की काफी आलोचना हो रही है और क्रिकेट प्रेमी अपने निशाने पर टीम के खिलाड़ियों और कप्तान को ले रहे हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में जीत हासिल कर टीम इंडिया ने बढ़त बनाई थी, लेकिन दूसरे मैच में पूरी तरह से बिखरती नजर आई। न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में हुए इस मुकाबले में भारत को 51 रन से हार मिली, और अब सीरीज का रोमांचक मुकाबला अंतिम मैच में पहुंच गया है।

इस मुकाबले का सबसे खराब पहलू भारतीय गेंदबाजी रहा। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 54 रन लुटाए और कोई विकेट नहीं ले सके। उनकी इकोनॉमी 13.50 रही, जो टी20 इंटरनेशनल में बहुत ही खराब प्रदर्शन माना जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने एक ही ओवर में 7 वाइड गेंदें फेंकी, जिसने टीम को अतिरिक्त रन देकर नुकसान पहुंचाया। कुल 16 वाइड गेंदों से भारत को 22 अतिरिक्त रन मिले। अंतिम 10 ओवर में गेंदबाजों ने 123 रन लुटाए, जो मैच की हार का बड़ा कारण बना।

अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल से टीम को शुरुआत में मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन दोनों ही बल्लेबाज निराश ही रहे। गिल तो खाता तक नहीं खोल सके और पहली गेंद पर ही आउट हो गए, जबकि अभिषेक शर्मा 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लगातार दो मैचों में खराब शुरुआत ने टीम पर दबाव बढ़ाया, खासकर जब टारगेट इतना बड़ा हो। इस तरह से टॉप ऑर्डर फेल होने से टीम का रनचेज कठिन हो गया।

सूर्या का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा। पहले मैच में उन्होंने अच्छा खेल दिखाया था, लेकिन दूसरे मैच में उनकी रणनीति पर सवाल उठने लगे। बॉलिंग बदलाव, फील्ड सेटिंग और डैथ ओवर की योजना में भी कमजोरी दिखी। कप्तान के रूप में जब टीम मुश्किल में थी, तब सूर्या खुद भी सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। लगातार दो मैचों में फ्लॉप होने के कारण उनकी आलोचना तेज हो गई है।

अर्शदीप सिंह के अलावा जसप्रीत बुमराह भी प्रभावित रहे। उन्होंने चार ओवर में 45 रन लुटाए और कोई विकेट नहीं ले सके। खास बात यह रही कि उनके आउटिंग में चार छक्के भी लगे, जो अपने आप में रिकॉर्ड है। हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा भी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को रोकने में नाकाम साबित हुए। गेंदबाजी में इस तरह की कमजोर परफॉर्मेंस ने भारतीय टीम को भारी नुकसान पहुंचाया।

यह भी पढ़े : पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल का 91 साल की उम्र में निधन, आज सुबह 6:30 बजे ली अंतिम सांस


खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें