वर्षों बाद मिलीं कॉलेज की पूर्व छात्राएं, पुरा छात्रा समिति का गठन

लखनऊ। यशोदा रस्तोगी गर्ल्स इंटर कॉलेज अशर्फाबाद लखनऊ में पुरा छात्रा परिषद की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पुरा छात्रा समिति का गठन किया गया । कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ० कुसुमलता राय ने बताया कि बैठक में विद्यालय की 1970 के बैच से लेकर 2016 तक शिक्षा प्राप्त विभिन्न प्रतिष्ठित पूर्व छात्राएं उत्साह पूर्वक सम्मिलित हुईं। पूर्व छात्राओं द्वारा अपने अनुभवों को साझा करते हुए वर्तमान अध्यनरत छात्राओं को जीवन में सफलता के सूत्रों से परिचित कराया गया। विद्यालय की यह छात्राएं विभिन्न विद्यालयों में शिक्षिका, महाविद्यालय में प्रोफेसर, हाई कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही वकील एवं डाइटिशियन, इंजीनियर, पत्रकार, पंचायती राज विभाग में विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं।

सभी ने छात्राओं को अपने कार्य क्षेत्र से संबंधित करियर के बारे में जानकारी दी। व्यक्तित्व विकास के सूत्र देते हुए वाणी के तप तथा सकारात्मक विचारों को अपनाने हेतु प्रेरित किया। साथ ही सभी ने अपनी शिक्षिकाओं के प्रति आभार व्यक्त किया जिनके प्रयासों एवं प्रोत्साहन से वे जीवन में सफलता प्राप्त कर सकी है। छात्राओं ने उत्साह पूर्वक अपनी जिज्ञासाएं इन पूर्व छात्राओं की समक्ष रखी तथा उनके समाधान प्राप्त किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें