पंडित दीन दयाल की प्रतिमा पर शराबीयों के जम घट को पुलिस का एक्शन….उपद्रवियों में मची भगदड़

एसएसपी श्याम नारायण सिंह की कार्रवाई से उपद्रवियों में मची भगदड़

एटा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक और रेलवे रोड तिराहे पर पिछले कई दिनों से शाम होते ही शराबियों और उपद्रवियों का जमावड़ा बन रहा था। स्थानीय लोगों की शिकायतें लगातार बढ़ रही थीं। दैनिक भास्कर की खबर का एसएसपी ने संज्ञान लेकर कार्रवाई के निर्देश जारी किए।

सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी एटा सिटी एवं कोबरा टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस को अचानक देखते ही शराबियों में दहशत फैल गई और कई उपद्रवी वहां से दम दबाकर भाग निकले। मौके पर पुलिस की मौजूदगी इतनी सख़्त और प्रभावी थी कि उपद्रवियों में एसएसपी की सख्ती का खौफ साफ नजर आया। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में पैदल गश्त कर अवैध शराबखोरी करने वालों को चेतावनी दी और कई संदिग्धों की तलाशी भी ली।
स्थानीय लोगों ने एटा पुलिस की तत्परता और एसएसपी श्याम नारायण सिंह की त्वरित कार्रवाई की खुलकर सराहना की है। लोगों का कहना है कि पुलिस की इस सख्ती से क्षेत्र में सुरक्षा का विश्वास और मजबूत हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें