
Bijnor : जिलाधिकारी जसजीत कौर ने तहसील धामपुर, थाना नहटौर के ग्राम आकू में पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके की घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल उप जिला अधिकारी एवं उपाधीक्षक पुलिस को घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि उक्त अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और पटाखा फैक्ट्री में जांच के दौरान सुरक्षा के मानकों में अनदेखी तथा लापरवाही बरतना का बिंदु प्रकाश में आया ।
उक्त का संज्ञान लेते हुए पटाखा फैक्ट्री को सील करने के निर्देश दिए गए । साथ ही साथ संचालक के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने और उसका लाइसेंस निरस्तीकरण भी कराये जाने के निर्देश दिए ।उन्होंने बताया कि ब्लास्ट की उक्त घटना में किसी भी प्रकार की कोई जान हानि नहीं हुई है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है










