अंत्योदय योजना 2.0 की शुरुआत : सीएम सैनी ने कहा – हर गरीब परिवार होगा आत्मनिर्भर

सोनीपत (हरियाणा) : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन को आधार बनाकर सरकार जरूरतमंद परिवारों को आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य से प्रदेश के प्रत्येक जिले में चरणबद्ध तरीके से अंत्योदय मेलों का आयोजन किया जा रहा है। वह गुरुवार को सुभाष स्टेडियम में अंत्योदय परिवार उत्थान योजना 2.0 की औपचारिक शुरुआत के अवसर पर लोगों को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि सोनीपत आने से पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की और उन्हें इस मेला श्रृंखला के बारे में जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने हरियाणा की जनता को शुभकामनाएँ दीं और राज्य में अंत्योदय के मूल विचार को आगे बढ़ाने की सराहना की। सीएम ने कहा कि यह पहल गरीब परिवारों को रोजगार, प्रशिक्षण, लोन और सरकारी योजनाओं का लाभ तुरंत और बिना भेदभाव के उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ी क्रांति है। अंत्योदय मेले विकास, सहभागिता और उत्साह का संगम हैं, जहाँ विभिन्न विभाग मौके पर ही पात्र लाभार्थियों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी, डॉ. अरविंद शर्मा, विधायक निखिल मदान, देवेंद्र कादियान और पवन खरखौदा भी उपस्थित रहे।

सरकारी योजनाओं के उल्लेखनीय परिणाम

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार अंतिम पंक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए तेज गति से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में 188 स्थानों पर लगे मेलों में 50 हजार लोगों को स्वरोजगार लोन, 4,272 लाभार्थियों को प्रशिक्षण और 6,338 लोगों को दिहाड़ी रोजगार मिला। योजना के तहत 19 विभागों की 49 योजनाओं को शामिल किया गया है।
अब तक 1.80 लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए पहल

दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 23 से 60 वर्ष की महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जा रही है। इस योजना में अब तक 2100-2100 रुपये की दो किस्तों में करीब 258 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं।

बीपीएल सेवाएं और स्वास्थ्य सुविधाएँ

सरकार ने ऑटो मोड पर 41 लाख से अधिक परिवारों के बीपीएल राशन कार्ड बनाए हैं।
चिरायु योजना के तहत 25.39 लाख मरीजों का 4,126 करोड़ रुपये का मुफ्त इलाज हुआ।
निरोगी हरियाणा योजना में 96.72 लाख लोगों की स्वास्थ्य जांच और 5.60 करोड़ से अधिक मुफ्त लैब टेस्ट किए गए।
दीनदयाल योजना के तहत 38,671 परिवारों को 1,456 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है।

गैस सिलिंडर व आवास योजनाएँ

जरूरतमंद महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलिंडर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे 14.70 लाख परिवार लाभान्वित हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री आवास योजना में 15,765 जरूरतमंद परिवारों को प्लॉट दिए गए, जबकि ग्रामीण आवास योजना में 58 ग्राम पंचायतों में 12,031 प्लॉट आवंटित किए गए।

मेले के माध्यम से जनसेवा

अंत्योदय मेलों में पेंशन, बीपीएल सेवाएं, राशन कार्ड, स्वरोजगार लोन, कौशल विकास, महिला सशक्तीकरण, कृषि, पशुपालन सहित 40 से अधिक विभागों ने स्टॉल लगाकर पात्र लाभार्थियों को वहीं पर समाधान और लाभ उपलब्ध कराया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें