
Sidhauli, Sitapur : गुरुवार को नगर पंचायत सिधौली द्वारा नगर के तहसील मार्ग पर अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव व उपजिलाधिकारी राखी वर्मा के नेतृत्व में अतिक्रमण के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया गया, जिससे स्थानीय दुकानदारों में हड़कंप मच गया। ईओ रेणुका यादव ने नगर पंचायत कर्मियों के साथ तहसील रोड पर नाले से सड़क के मध्य मौजूद करीब 35 से अधिक अस्थायी अतिक्रमणों को हटवाते हुए दोबारा अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत भी दी है। उपजिलाधिकारी व ईओ की अगुवाई में अभियान दल पुलिस बल के साथ नगर पंचायत कार्यालय से निकल कर तहसील तिराहे पर पहुंचा।
यहां से चलते हुए दल ने सड़क से लेकर नाले तक मौजूद अस्थायी अतिक्रमण को हटाकर मलवा ट्रैक्टर-ट्राली में भरकर नगर पंचायत के डंपिंग ग्राउंड पहुंचाया। रास्ते में मिले टीन, टट्टर और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के होर्डिंग्स और बोर्ड को उखाड़कर अलग किया गया। एक स्थानीय दुकानदार, रमेश (बदला हुआ नाम) ने कहा, यह हमारी रोजी-रोटी का सवाल है। प्रशासन को कार्रवाई से पहले हमें अपनी दुकानें रखने के लिए जगह देनी चाहिए थी।
हालांकि, अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक मार्ग बाधित होने से आम जनता को हो रही परेशानी के चलते यह कार्रवाई आवश्यक थी और अतिक्रमणकारियों को सूचना पहले ही दी जा चुकी थी। एसडीएम राखी वर्मा ने बताया कि नगर के यातायात को सुगम बनाने और सौंदर्यीकरण के लिए यह अभियान आगे भी अन्य मुख्य बाजारों में जारी रहेगा। अतिक्रमण हटाओ अभियान में नगर पंचायत की जेसीबी समेत ट्रैक्टर-ट्राली, सफाई कर्मचारियों और भारी पुलिस बल के साथ नगर पंचायत के अन्य कर्मी भी मौजूद रहे।










