Basti : मार-पीट में वांछित तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

Chhaavanee, Basti : बीते दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित शंकर पुर गांव के पास न्यू विरयानी ढाबे पर लगाये गये झंडे को लेकर कहासुनी के बाद हुई मारपीट के मामले में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को थानाध्यक्ष छावनी और उनकी पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया है।

थानाध्यक्ष छावनी जनार्दन प्रसाद और उनकी पुलिस टीम ग्राम शंकरपुर पहुंची तो ज्ञात हुआ कि पंजीकृत मु0अ0सं0 293/25 धारा 191(2)/193(3)/190/110/351(3)/324(4)/115(2)/309(6) BNS से संबंधित अभियुक्त गण मोहम्मद रफी पुत्र हसमत अली सा0 नगलिया अकील थाना अजीमनगर जनपद रामपुर अस्थाई पता न्यू जायका बिरयानी ढाबा शंकरपुर थाना छावनी जनपद, शैलेश कुमार यादव पुत्र स्व0 अंबिका प्रसाद यादव निवासी शंकरपुर थाना छावनी तथा अनुज सिंह पुत्र रामकेश सिंह निवासी मुंडेरीपुर थाना छावनी जो कहीं जाने की फिराक में है पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों अभियुक्तों को हनुमानगंज जमोलिया मार्ग पर हबीबुल्लाह की बाग के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना कर दिया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष के अलावा उ0नि0 श्री शशि शेखर सिंह , हे0का0 विक्रांत,हे0का0 ओमवीर यादव ,का0 चंदन यादव , का0 रोहित कुमार शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें