भारत या दक्षिण अफ्रीका, कौन जीतेगा दूसरा टी20? मैच से पहले जानें आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (गुरुवार, 11 दिसंबर) न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस मैच का टॉस शाम 6:30 बजे होगा, जबकि मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा। टीम इंडिया कटक में खेले गए पहले टी20 में 101 रनों की बड़ी जीत हासिल कर चुकी है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका जहां हार का बदला लेने उतरेगी, वहीं भारत जीत की लय को बनाए रखना चाहेगा।

हेड-टू-हेड: किसका पलड़ा भारी?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 32 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें—

  • भारत ने 19 मैच जीते
  • दक्षिण अफ्रीका ने 12 मैच जीते
  • 1 मैच का परिणाम नहीं निकल सका

पिछले 7 टी20 मैचों में भारत 6 बार जीत दर्ज कर चुका है, यानी हालिया रिकॉर्ड टीम इंडिया के पक्ष में है।

मैच प्रिडिक्शन: किसकी जीत की संभावना ज्यादा?

हमारे मैच प्रिडिक्शन मीटर के अनुसार दूसरे टी20 में भी टीम इंडिया की जीत की संभावना अधिक है।
अनुमानित समीकरण: भारत 60% – दक्षिण अफ्रीका 40%

हालांकि, दक्षिण अफ्रीका इस बार कड़ी चुनौती दे सकती है। टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन भारतीय स्पिनरों को खेलना उनके लिए मुश्किल साबित हो सकता है।

हालिया फॉर्म: टीम इंडिया शानदार लय में

भारत की टी20 फॉर्म (2024–2025):

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खेले गए 33 मैचों में सिर्फ 4 हार
  • साल 2025 में खेले गए 18 मैचों में सिर्फ 2 हार

यानी टीम इंडिया फिलहाल बेहतरीन फॉर्म में है।

दक्षिण अफ्रीका की फॉर्म (2025):

  • इस साल खेले गए 15 टी20 में जीत-हार का रिकॉर्ड 5–10
  • पिछले 6 टी20 में सिर्फ 1 जीत
  • भारत के खिलाफ खेले गए पिछले दो टी20 में 100+ रनों से हार

यह आंकड़े बताते हैं कि अफ्रीकी टीम बैकफुट पर है, जबकि भारत मजबूत स्थिति में।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें