Lucknow : कोडीन व फेंसिडिल की अवैध सप्लाई का भंडाफोड़, दो तस्कर STF के हत्थे चढ़े

Lucknow : लखनऊ। यूपी एसटीएफ को नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। फेन्सिडिल कफ सिरप और कोडीन युक्त अन्य प्रतिबंधित दवाओं का अवैध भंडारण और बिक्री करने वाले दो अभियुक्तों—अभिषेक शर्मा और शुभम शर्मा—को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के दौरान एसटीएफ टीम को कई अहम दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।

सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक शर्मा दिल्ली में एबॉट कंपनी का सुपर डिस्ट्रीब्यूटर है और इस मामले में पहले से वांछित था। दोनों अभियुक्त किसी काम से लखनऊ आए हुए थे, जहां एसटीएफ ने उन्हें आलमबाग मवैया रोड स्थित टेडी पुलिया तिराहे के पास से दबोचा।

पूछताछ में अभिषेक शर्मा ने खुलासा किया कि वह वर्ष 2019 से जी.आर. ट्रेडिंग नामक दवा फर्म में विशाल सिंह और विभोर राणा के साथ काम कर रहा था। शुरुआत में वह लोडिंग–अनलोडिंग और संबंधित रिकॉर्ड संभालने का काम करता था, लेकिन धीरे-धीरे उसे तस्करी नेटवर्क की गतिविधियों की जानकारी हो गई।

अभिषेक ने बताया कि जी.आर. ट्रेडिंग फर्म के जरिए एबॉट कंपनी की अन्य दवाओं के साथ-साथ बड़ी मात्रा में फेन्सिडिल कफ सिरप मंगाई जाती थी। इन दवाओं की खरीद-बिक्री फर्जी फर्मों के नाम पर दिखाकर नशे के रूप में इस्तेमाल करने वाले गिरोहों को सप्लाई की जाती थी।
यह नशीला सिरप बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश तक पहुंचाया जाता था।

एसटीएफ ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें