
मखौड़ा धाम ,बस्ती। परशुरामपुर थाना क्षेत्र के नंदनगर गाँव मे एक पिता द्वारा अपने तीन बच्चों को जिन्दा दफन करने के प्रयास का सनसनीखेज मामला प्रकाश मे आया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कलियुगी बाप के चंगुल से तीनों मासूमों को बचाया।
मामले की जानकारी देते हुए एस ओ परशुरामपुर भानु प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार को रात में डायल112 पर सूचना मिली कि नंदनगर का इरफान हाशमी घर मे गड्ढा खोदकर अपने बच्चों महिनूर11,अमीन7,तथा माहेजबीन7 को जिन्दा दफन करना चाहता है। सूचना के बाद एस ओ थाने की पुलिस के साथ नंदनगर पहुँचे। वहाँ से इरफान को हिरासत मे लेकर जब पूँछताछ की गयी तो मामला सही पाया गया। इरफान ने घर मे बनाये गड्ढे को पुलिस को दिखाया। उसने बताया कि घरेलू कलह से वह ऊब चुका है। एक दिन पहले उसने अपनी पत्नी मोमीना को मारपीट कर भगा दिया।वह रूधौली स्थित अपने मायके चली गयी। पुलिस ने इरफान पर मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया है। दोनो बेटियों और एक बेटे को पुलिस ने मायके से आयी उसकी माँ मोमीना को सुपुर्द कर दिया है। लोगों की मानें यदि पुलिस तत्परता न दिखाती तो तीनों मासूम जिंदा दफन हो गये होते।










