
बांदा। विशेष प्रगाढ़ मतदाता सूची पुनरीक्षण को शत प्रतिशत पूरा करने के काम में जहां बीएलओ पूरी ताकत झोंके हुए हैं, वहीं विपक्षी दलाें के लोग भी अपने स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर सजग और सतर्क दिखाई दे रहे हैं। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेता तो बीएलओ के साथ लगातार काम करते हुए लोगों को एसआईआर का फार्म भरने का सही तरीका समझा रहे हैं और सभी को एसआईआर से जुड़कर मतदाता बनने का आह्वान कर रहे हैं।
गुरुवार को समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह पटेल ने बबेरू विधानसभा के काजीटोला, पिंडारन, भभुआ और बबेरू कस्बे में मतदाताओं को जागरूक किया और बीएलओ से मुलाकात कर सभी मतदाताओं के एसआईआर फार्म भरवाने की बात कही। कहा कि सभी मतदाताओं का गणना प्रपत्र सही तरीके से भरा जाना चाहिए, ताकि मतदाता सूची में नाम जुड़ने को लेकर कोई दिक्कत न हो। उन्होंने इस संबंध में बबेरू एसडीएम से भी मुलाकात की और मतदाताओं को जागरूक करने की मांग की। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अनपढ़ या कम पढ़े लिखे मतदाताओं में भ्रम की स्थिति है, ऐसे में उन्हें सही तरीका समझाने और एसआईआर से जोड़ने की कवायद करनी होगी।
सपा महिला सभा जिलाध्यक्ष श्रीमती पटेल ने ग्रामीणों को अपने वोट की रक्षा के लिए आगे आने का आह्वान किया। कहा कि वोट की ताकत से ही भाजपा की तानाशाह सरकार को हटाकर प्रदेश में सपा की सरकार बनाई जा सकेगी। इस मौके पर उनके साथ महिला सभा जिला उपाध्यक्ष सुनीता तिवारी भी शामिल रहीं। ऐसे ही समाजवादी पार्टी की जिला सचिव जिला पंचायत सदस्य रजनी यादव भी अपने समर्थकों के साथ बबेरू विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण किया और लोगों को एसआईआर के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग मताधिकार छीनने का कुचक्र चला रहा है। ऐसे में सभी को अपने वोट के लिए जागरूक होना होगा और अपने वोट की रक्षा स्वयं करनी होगी। उन्होंने 2027 में प्रदेश में सपा प्रमुख अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया। उनके साथ सपा के जिला महासचिव एजाज खान, बाबा रामभवन चंद्रवंशी, प्रमोद गुप्ता राजा आदि शामिल रहे।










