टोल मैनेजर के पास मिले कपल्स के 10 प्राइवेट वीडियो, मोबाइल में सेव कर रखता था अश्लील फुटेज

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कपल्स के प्राइवेट वीडियो बनाने और वायरल करने का मामला सामने आया है। ‘एंटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम’ (ATMS) के डिप्टी मैनेजर आशुतोष सरकार के मोबाइल से लगभग 10 आपत्तिजनक वीडियो बरामद किए गए हैं। इनमें से कुछ वीडियो एक्सप्रेस-वे पर रोमांस कर रहे कपल्स के हैं, जबकि दो-तीन वीडियो खेतों के अंदर के हैं।

पुलिस के अनुसार, हलियापुर ट्रोल प्लाजा पर एक सिंडिकेट इस तरह का काम कर रहा था। यह सिंडिकेट एक्सप्रेस-वे पर कार और खेतों में लोगों की अश्लील हरकतों को CCTV से जूम कर रिकॉर्ड करता था। फिर इन वीडियो को अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर लेते। इसके बाद मौके पर पहुंचकर ब्लैकमेलिंग कर वसूली भी की जाती थी। यह गिरोह करीब ढाई साल से सक्रिय था।

सिंडिकेट का नेतृत्व सुपर-वेव कम्युनिकेशन एंड इंफ्रा सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड (SCIPL) कंपनी के डिप्टी मैनेजर आशुतोष सरकार और शशांक शेखर कर रहे थे। दोनों मित्र थे। इनके पास एक प्राइवेट आदमी भी था, जो इस काम में मदद करता था। यह व्यक्ति CCTV रिकॉर्डिंग को काटकर मोबाइल पर भेजता और सर्वर से डिलीट कर देता। यह काम हर वीडियो पर 300 रुपये का प्राइवेट आदमी को भुगतान किया जाता था। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।

बता दें कि यदि आशुतोष सरकार और शशांक शेखर के बीच विवाद न होता, तो यह सिंडिकेट सामने नहीं आता। लेकिन दोनों के बीच वीडियो से ब्लैकमेलिंग कर धन बंटवारे को लेकर झगड़ा हो गया। इसी वजह से दोस्ती टूट गई।

यही विवाद अब तक वायरल हो रहे एक वीडियो का कारण बना है, जिसमें आजमगढ़ के एक कपल का प्राइवेट वीडियो वायरल हो रहा है। शशांक शेखर ने अपने ट्रक ड्राइवर को यह वीडियो दिया था। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि दोनों रोजाना ऐसे वीडियो लोगों को दिखाते थे, जिसमें महिलाओं–लड़कियों के वीडियो शामिल होते थे, चाहे वह आसपास के गांव की हो या एक्सप्रेस-वे की।

एफआईआर दर्ज होने के बाद से शशांक शेखर फरार है। वह बिहार के गोपालगंज का रहने वाला है। हलियापुर में किराए का कमरा लेकर रहता था, जहां उसकी पत्नी और दो बच्चे हैं, जिन पर पुलिस निगरानी रख रही है।

डिप्टी मैनेजर आशुतोष सरकार (30) की सैलरी 20 हजार रुपये थी, लेकिन उसकी लाइफस्टाइल लग्जरी थी। वह राइडर बाइक चलाता, महंगे मोबाइल, ब्रांडेड कपड़े और शूज पहनता था। लखनऊ तक दोस्तों के साथ शराब पार्टी उसकी रुटीन लाइफ का हिस्सा थी।

यह भी पढ़े : ‘ये बंगाल है यूपी नहीं..’ ममता बनर्जी बोलीं- ‘ब्रिगेड में गुंडागर्दी करने वालों को गिरफ्तार करवाई हूं’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें