Lucknow : वाइन शॉप का शटर तोड़कर एक लाख की शराब चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात

Lucknow : कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के वीआईपी रोड स्थित पकरीपुल पर संचालित एक वाइन शॉप में चोरों ने चार दिन पहले शटर तोड़कर करीब एक लाख रुपये की शराब चोरी कर ली। वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की शिकायत अनुज्ञापी ने कृष्णा नगर थाने में दर्ज कराई है।

कृष्णा नगर के स्नेहनगर निवासी राजीव कुमार श्रीवास्तव की अंग्रेजी मदिरा की यह दुकान पकरीपुल वीआईपी रोड पर स्थित है। 7 दिसंबर की सुबह लगभग 10 बजे जब दुकान के कर्मचारी पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ है। फुटेज चेक करने पर एक युवक को शटर तोड़कर शराब चोरी करते हुए देखा गया। कर्मचारी ने तुरंत इसकी जानकारी दुकान मालिक को दी।

दुकान मालिक के अनुसार, वह उस समय लखनऊ से बाहर थे, इसलिए मौके पर नहीं पहुँच सके। वापस आने के बाद स्टॉक की जांच की गई, जिसमें करीब एक लाख रुपये मूल्य की शराब की पेटियाँ गायब मिलीं। इसके बाद उन्होंने थाने में लिखित शिकायत दी।

कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि दुकान मालिक की तहरीर पर बुधवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान कर उसकी तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें