Mathura : वृंदावन में स्मार्ट मीटर को लेकर जन आक्रोश, विद्युत कार्यालय पर प्रदर्शन

Vrindavan, Mathura : शहर में स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध ने गुरुवार को तीव्र रूप ले लिया। स्मार्ट मीटर नहीं चाहिए के नारे गूंजते रहे। निजी कंपनी की टीम जैसे ही केशीघाट, गौरानगर और आसपास के क्षेत्रों में मौजूदा मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची, स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे। उपभोक्ताओं ने मीटर बदलने से सख्त इंकार किया और कई स्थानों पर कंपनी कर्मचारियों से तीखी नोकझोंक भी हुई।

स्थिति बिगड़ती देख सैकड़ों की संख्या में नागरिक बड़ा बगीचा स्थित विद्युत कार्यालय पहुंच गए। वहां उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर की अनिवार्यता के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और लगाए जा रहे मीटरों को तुरंत रोकने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिलों में बढ़ोतरी तय है, साथ ही उपभोक्ताओं की गोपनीयता पर भी खतरा बढ़ जाएगा। लोगों का यह भी आरोप था कि बिना सहमति के जबरन मीटर बदलवाए जा रहे हैं, जबकि पुराने मीटर पूरी तरह ठीक हैं।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि दबाव बनाकर मीटर लगाए गए तो वे बड़े आंदोलन की राह अपनाएंगे। जनसभा में शशिकांत सारस्वत, व्यापारी नेता बॉबी अग्रवाल, शिवम शर्मा, श्याम चौधरी, एस.के. शर्मा, एम.बी. शर्मा, राम चौधरी, श्याम शर्मा, कुदीप, राजकुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें