Sultanpur : खेत में झटका मशीन की चपेट में आए बुजुर्ग की मौके पर मौत, गांव में मचा हड़कंप

Sultanpur : लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के बहमरपुर पुरवा गांव में बृहस्पतिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। गेहूं का खेत भरने गए 55 वर्षीय हरिराम चौहान पुत्र स्व. रामदुलार चौहान की बिजली से चलने वाली झटका मशीन के संपर्क में आने से मौत हो गई। अचानक हुई इस दुर्घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई, वहीं मृतक के परिवार में कोहराम पसरा हुआ है।मृतक के भतीजे अखंड प्रताप चौहान ने बताया कि हरिराम खेत की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान गांव के ही कल्लू पांडेय के खेत में लगी झटका मशीन में करंट प्रवाहित हो रहा था। अनजाने में तार की चपेट में आने से हरिराम मौके पर ही गिर पड़े और उनकी मौत हो गई।

परिजनों द्वारा उन्हें तत्काल सीएचसी लंभुआ ले जाया गया, जहां मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।थानाध्यक्ष संदीप राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटना की जांच की जा रही है।दुर्घटना से पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें