
Hathras : मुरसान थाना क्षेत्र के गाँव कोटा में गुरुवार को हुई दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में मातम छा गया। यहाँ दो सगे भाइयों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन दोनों को तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहाँ चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।
सूचना के अनुसार, गाँव कोटा निवासी बॉबी आग के पास बैठा हुआ था, तभी अचानक वह आग में गिर गया। इससे वह बुरी तरह झुलस गया। उसे जिला अस्पताल में उपचार के बाद घर भेज दिया गया, लेकिन कुछ ही समय बाद उसकी मौत हो गई।
जब बॉबी की मौत की खबर उसके बड़े भाई कुमार पाल को मिली, तो वह सदमे में आ गया। गहरा आघात लगने से उसका हार्ट फेल हो गया और वह भी मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। आनन-फानन में ग्रामीण दोनों भाइयों को जिला अस्पताल लेकर पहुँचे, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
दोनों सगे भाइयों की मौत की खबर फैलते ही गाँव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की भीड़ मृतक के घर उमड़ पड़ी और पूरे परिवार में कोहराम मच गया। गांव में हर तरफ शोक और मातम का माहौल छाया हुआ है।










