
Arunachal Pradesh Road Accident : अरुणाचल प्रदेश के अनजाव जिले में 9 दिसंबर की तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में वाहन के गहरी खाई में गिर जाने से संभावित रूप से 22 मजदूरों की मौत हो गई है। हादसे की खबर देर से मिली, जब एक मजदूर, जो चमत्कारिक रूप से बच गया, घायल अवस्था में पैदल चलकर एक कैंप तक पहुंचा और अधिकारियों को सूचित किया। उसकी सूचना पर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जो अभी भी जारी है।
यह घटना अनजाव जिले की अत्यंत दुर्गम क्षेत्र में हुई, जहां पहुंचने में लगभग 18 घंटे का समय लग रहा है। वाहन में सवार सभी मजदूर असम के तिनसुकिया जिले के दिहाड़ी मजदूर थे। हादसे के समय वहां मौजूद रेस्क्यू टीम ने अब तक 13 शव बरामद किए हैं, जबकि बाकी लोगों की खोजबीन जारी है।
खराब रास्तों और दुर्गम इलाकों के कारण रेस्क्यू कार्य में कठिनाइयां आ रही हैं। स्थानीय प्रशासन और सेना की टीमें मिलकर बचाव कार्य कर रही हैं। घायल मजदूर की सूचना पर राहत कार्यों को तेज कर दिया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके।
यह भी पढ़े : ‘कौ-कौ करता है…’ लोकसभा में अमित शाह को आया गुस्सा, बोल गए आपत्तिजनक शब्द; रिजिजू बोले- गलती से निकल गया















