
Sasani, Hathras : हाथरस के सासनी कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग NH-93 पर स्थित पुलिस चौकी के पास ही अज्ञात चोरों ने निर्भीक होकर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। श्री हनुमान चौकी से कुछ ही दूरी पर बने पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बीती रात चोरों ने धावा बोला और हजारों रुपये का सामान उठा ले गए। घटना ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिए हैं।
प्रधानाध्यापक विनीता रानी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, चोर विद्यालय की रसोई से दो गैस सिलेंडर, मिड-डे मील में उपयोग होने वाले बड़े भगौने और अन्य जरूरी बर्तन चोरी कर ले गए। इतना ही नहीं, वे विद्यालय के सभी तालों की चाबियाँ भी साथ ले गए, जिससे वारदात और अधिक चिंताजनक हो गई है।
पुलिस चौकी की मौजूदगी के बावजूद चोरी जैसी घटना होने से स्थानीय लोगों और विद्यालय प्रबंधन में नाराजगी है। विद्यालय प्रशासन ने सासनी पुलिस से शीघ्र कार्रवाई करते हुए चोरों को पकड़ने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।










