
Hathras : आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाइवे पर गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को दहला दिया। जानकारी के अनुसार हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के हतीसा पुल के पास तेज रफ्तार कैंटर और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में कैंटर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पाते ही हाथरस गेट कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
मृतक चालक की पहचान अलीगढ़ के महुआ खेड़ा कोतवाली क्षेत्र के भरतुआ गांव निवासी 32 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र राजवीर सिंह के रूप में हुई है। बताया गया कि विनोद गुरुवार सुबह कैंटर लेकर अलीगढ़ से आगरा जा रहा था। हतीसा पुल के पास आगरा की ओर से आ रहे 12 टायर ट्रक का अचानक टायर फट गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर कैंटर से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कैंटर के परखच्चे उड़ गए और विनोद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। परिजन घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर दोनों वाहनों को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह हादसा नेशनल हाइवे पर बढ़ती रफ्तार और वाहन नियंत्रण की कमी पर फिर सवाल खड़े करता है।










