
Jalaun : नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम शिवनी बुजुर्ग में बुधवार की रात विवाह समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में तीन लोगों के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार गांव निवासी लल्ला भईया की पुत्री आकांक्षा की शादी थी और मैनपुरी से बारात आई हुई थी। बारात चढ़ने के दौरान अचानक एक रिश्तेदार द्वारा की गई हर्ष फायरिंग की चपेट में दुल्हन के चाचा शेरसिंह (35), भाई हेमंत (17) और भतीजा अन्नू (9) आ गए, जिससे तीनों लहूलुहान होकर गिर पड़े।
घटना के तुरंत बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। परिजन घायलों को आनन-फानन में कोंच लेकर पहुंचे। अन्नू को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि शेरसिंह और हेमंत को निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले जाया गया। तीनों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हर्ष फायरिंग करने वाले मैनपुरी निवासी रिश्तेदार को मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़कर उसकी पिटाई भी की। इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
थानाध्यक्ष शशिकांत चौहान ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। फायरिंग में प्रयुक्त बंदूक किसकी है, यह भी पता किया जा रहा है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में कार्रवाई शुरू कर दी है।










