कोरोना को हराना है तो हमेशा अपने पास रखे ये 2 हथियार, वरना पड़ सकते है लेने के देने

बहराइच। कोरोना वायरस से बचने के लिए इस समय जागरूकता अभियान पूरे भारत में युद्ध स्तर पर चल रहा है।हमारे देश में यह बीमारी ज्यादातर लोगों में ना फैले । इस वजह से भारत सरकार ने पूरे देश में लाकडाउन चल रहा है।आइए हम सब एक साथ मिलकर अपने देश को बचाने का संकल्प लें सरकार द्वारा सुझाए गए निर्देशों का पालन करें ये अपील नवजीवन फाउंडेशन की अध्यक्ष शिखा त्रिपाठी किया। उन्होंने कहा छात्र-छात्राओं अभिभावकों समस्त सम्मानित नागरिकों से घर में रहने की अपील कर सरकार द्वारा लाक डाउन का पालन करने को कहा।

उन्होंने कहा कि अगर कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं जैसे भी आती हैं जैसे खांसी बुखार, जुखाम व सांस लेने में तकलीफ हो तो स्वास्थय विभाग को सूचित करें उनकी सलाह लें। अपने आप कोई भी किसी भी तरीके की दवाई न लें। सरकार द्वारा आरोग्य सेतु एप अपने फोन में डाउनलोड करें एवं उनके सभी जवाब ठीक प्रकार से दे। और सरकार द्वारा दी गई जानकारियों का पूर्ण रुप से पालन करें लोगों से एक मीटर की दूरी बनाए रखें। तथा मास्क लगाएं।

छात्र-छात्राओं को भी जागरूक किया गया। ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से सरकार द्वारा उठाए गए उचित कदम का सहयोग करें और ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करें ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से अपने पाठ्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए पठन-पाठन पर ध्यान दें इसी के साथ संस्था द्वारा गांव की जरूरतमंद महिलाओं छात्र छात्राओं को दवाइयां, साबुन, मास्क, सेनेटरी , अन्य जरूरत के सामान उपलब्ध कराएं गये एवं जरूरत पड़ने पर संस्था से संपर्क करने के लिए कहा गया अब हम जो भी सरकार के द्वारा खाद्य सामग्री लोगों में वितरित हो रही है गांव के प्रधान से संस्था द्वारा बात हुई है सभी को सिलेंडर और खाद्य सामग्री के बारे में बताया गया उनको पूर्ण रूप से सहायता दिलाई गई और उनसे अपील की गई आप पूर्ण रूप से सरकार द्वारा लाक डाउन का पालन करें और अपना जीवन न अनुसाशित करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें