Banda : सदर विधायक ने फीता काटकर मेला व प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

Banda : सदर विधायक ने फीता काटकर मेला व प्रदर्शनी का किया शुभारंभसदर विधायक ने महर्षि बामदेव मेला एवं प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। मेला व प्रदर्शनी में सजे स्टालों का निरीक्षण करते हुए विधायक ने दुकानदारों का हौसला बढ़ाया। राजकीय इंटर कालेज मैदान में मंगलवार को सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने ने फीता काटकर शुभारंभ किया। जीआईसी ग्राउंड में आयोजित प्रदर्शनी व मेला लोगों का आकर्षण का केंद्र बनी है।

प्रदर्शनी में जनपद के अलावा आसपास के जिलों के दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजाईं हैं और ग्राहकों को लुभाने के लिए तमाम स्कीमें शुरू की हैं। प्रदर्शनी में शहरी क्षेत्र समेत समूचे जनपद के लोग झूला का लुत्फ उठाने के साथ ही खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को एक ही स्थान पर कई तरह का सामान खरीदने का विकल्प मिल रहा है। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, भाजपा नेता पुष्कर द्विवेदी, समाजसेवी रजोल मिश्रा, हार्पर क्लब के सचिव मनीष श्रीवास्तव, पालिका प्रतिनिधि अभिनव बासू आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें