
- नगर आयुक्त जग प्रवेश के नेतृत्व में मथुरा वृंदावन में संघन अतिक्रमण हटाओ अभियान, 17 हजार का जुर्माना वसूला
Mathura : नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा नगर आयुक्त महोदय श्री जग प्रवेश जी के नेतृत्व में, अपर नगर आयुक्त श्री सौरव अग्रवाल की उपस्थिति में तथा पुलिस बल के सहयोग से शहर में संघन अतिक्रमण हटाओ अभियान संचालित किया गया। यह अभियान गोवर्धन चौराहा से मंडी चौराहा, मंडी चौराहा से नरसिंह विहार एवं नरसिंह विहार से गोवर्धन चौराहा तक प्रमुख मार्गों पर चलाया गया, जिससे आवागमन को सुचारु बनाया जा सके।
अभियान के दौरान सार्वजनिक मार्गों एवं फुटपाथों पर अवैध रूप से लगाए गए स्टॉल, ठेले, खोखे, बेंच, तख्त, कुर्सियाँ, मेज, तिरपाल, अस्थायी शेड, प्रचार सामग्री एवं अन्य अवरोधक सामान को हटाते हुए जब्त किया गया। कार्रवाई के अंतर्गत नियमों का उल्लंघन करने वालों से 17,000 का जुर्माना भी वसूल किया गया। नगर आयुक्त जग प्रवेश ने अभियान के दौरान आमजन एवं व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि शहर की सड़कों एवं फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। दुकानदार अपना सामान केवल अपने परिसीमन क्षेत्र के भीतर रखें तथा सार्वजनिक मार्गों पर किसी भी प्रकार का अवरोध न करें, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे और राहगीरों को असुविधा न हो।
उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में अतिक्रमण पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण अभियान के दौरान सीओ सिटी, सीओ रिफाइनरी, पुलिस बल एवं नगर निगम की प्रवर्तन दल टीम उपस्थित रही। नगर निगम द्वारा यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।










