बदरपुर में वाटरलॉगिंग पर भड़के विधायक रामसिंह, अधिकारियों को दी सख्त चेतावनी

नई दिल्ली। दिल्ली के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामसिंह ने कार्यालय में जल बोर्ड, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग व सरकार के अन्य विभिन्न सिविक एजेंसियों अधिकारियों के साथ बैठकें कर समस्याओं पर चर्चा की गई, उन्होंने सिंधु फार्म रोड पर तालाब का भी जायजा लेते हुए उसका सौंदर्यीकरण और हाल के दिनों में इस बार बरसात में जो क्षेत्र के मीठापुर, साईनगर, टंकी रोड, स्कूल रोड में जो वाटरलॉगिंग की समस्याएं उत्पन्न हुई, जिस प्रकार से महीनों तक इन कॉलोनियों में रहने वाले लाखों लोग परेशान रहे, विधायक ने सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जब फंड की कोई कमी नहीं है, तो विकास के कार्यों में सांसद और विधायक द्वारा भरपूर विभाग को सहयोग और समर्थन दिया जा रहा है। अगर समय से पहले इन समस्याओं का निपटारा नहीं किया गया, तो आने वाले समय में स्थानीय लोगों को वाटरलॉगिंग की समस्याएं बनी हैं, तो सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग अधिकारियों की ज़िम्मेदारी होगी, उन्होंने कहा कि अगर समय पर विकास कार्य पूरा हो जाएगा, तो जनता की शिकायत करने की नौबत ही नहीं आएगी, लेकिन विभाग अधिकारी एक-दूसरे पर टालकर अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं। जनता को राम भरोसे छोड़ना ओछी हरकत है। हम एक चुने हुए जनप्रतिनिधि है। विकास ही हमारी प्राथमिकता है। इस कार्य में कोताही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विधायक रामसिंह ने कहा कि विकास के कार्यों के लिए फंड की अब कोई कमी नहीं रहेगी। चाहे वह एमएलए लैड से हो या किसी अन्य मद से हो, हमें काम चाहिए। अधिकारी को इतनी जिम्मेदारी तो लेनी ही पड़ेगी। इस मौके पर बैठक में विधायक और पार्षद हेमचंद गोयल द्वारा कार्यों के प्रति सख्ती के बाद मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया की कुछ तकनीकी कारणों की वजह से इस बार बरसात के समय में मीठापुर में जो भी समस्याएं उत्पन्न हुई है। बता दें कि कालिंदीकुंज-पुस्ता रोड जैतपुर के लिए फंड आ चुकी है। पॉल्यूशन के चलते कामों पर रोक लगने की वजह से इसमें देरी हो रही है।100 से ज्यादा पेड़ हैं। इसके कटने के बाद इस सड़क का जीर्णोद्धार हो जाएगा, उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में मोलड़बंद स्थित खाटूश्याम पार्क
इस प्रकार से बनाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि अर्पण विहार का पुलिया भी चौड़ी की जाएगी, ताकि पूरे जैतपुर रोड का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा। मार्च माह से पहले बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के कुछ भागों में सीवर लाइन का कार्य भी
टेंडर की प्रक्रिया के बाद उस पर काम शुरू हो जाएगी। कुछ तकनीकी कारणों से विकास के कार्यों में समय लग रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द प्रत्येक विकास कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा।।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें