
- चिकित्सा प्रतिपूर्ति भुगतान का मामला
Gonda : जिला स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ कार्यालय में फैला भ्रष्टाचार एक बार फिर उजागर हुआ है। चिकित्सा प्रतिपूर्ति (Medical Reimbursement) पास करने के नाम पर घूस लेने की शिकायत पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन, गोंडा की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। टीम ने बाबू शशिकांत सिंह को पाँच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, सीएमओ कार्यालय से रिटायर्ड कर्मचारी अंगद प्रसाद पांडेय की चिकित्सा प्रतिपूर्ति फाइल लंबे समय से लंबित थी। आरोप है कि बाबू शशिकांत सिंह प्रतिपूर्ति पास करने के लिए 5,000 रुपये की मांग कर रहे थे। इस पर पीड़ित के पुत्र आशीष पांडेय ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन में शिकायत दर्ज कराई।

जांच के उपरांत टीम ने सीएमओ कार्यालय में छापा मारते हुए बाबू को रिश्वत लेते पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी शशिकांत सिंह बलिया जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। आरोपी को देहात कोतवाली पुलिस के सामने पेश कर आगे की कार्रवाई के लिए भ्रष्टाचार निवारण न्यायालय, गोरखपुर भेजा जाएगा।











