Uttarkashi : भारत–चीन बॉर्डर पर नेलांग में बनेगी पुलिस चौकी, शासन को भेजा प्रस्ताव

उत्तरकाशी : भारत–चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नेलांग में जल्द ही नई पुलिस चौकी स्थापित की जाएगी। इसके साथ ही जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों—मोरी के दोणी, तथा चिन्यालीसौड़ के जोगत और बनचौरा में भी रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों का निर्माण प्रस्तावित है। पुलिस विभाग ने इन सभी चौकियों के लिए प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

नई चौकियों के निर्माण से बड़े भू-भाग को राजस्व पुलिस क्षेत्र से हटाकर नियमित पुलिस व्यवस्था के दायरे में लाया जाएगा। इसके तहत नेलांग और जादूंग गांव को हर्शिल थाने के नियंत्रण में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा कोतवाली, धरासू, मोरी और पुरोला क्षेत्रों में भी नई पुलिस चौकियां स्थापित होंगी।

शासन को भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार—

  • हर्षिल थाने में नेलांग,
  • कोतवाली क्षेत्र में पिपली मंजकोट,
  • धरासू क्षेत्र में जोगत और बनचौरा,
  • पुरोला में बर्नीगाड़,
  • तथा मोरी में दोगणी में पुलिस चौकी स्थापित की जाएगी।

इन चौकियों के बनने से सीमा क्षेत्र में सेना, आईटीबीपी और स्थानीय पुलिस की सुरक्षा और निगरानी क्षमता मजबूत होगी। साथ ही जोगत, बनचौरा और दोणी जैसे दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को मुख्य थानों तक 50 से 80 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर नहीं करना पड़ेगा।

एसपी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि नेलांग समेत कुल छह नई पुलिस चौकियों के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। मंजूरी मिलते ही आगे की प्रक्रिया तेजी से शुरू की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें