
Farrukhabad : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में भारी वाहनाें काे ट्रैफिक नियमाें का पालन कराने के लिए परिवहन विभाग (आरटीओ) ने सघन चेकिंग अभियान काे तेज कर दिया है। इसी कड़ी में बुधवार काे जनपद में अलग अलग कार्यवाही के तहत चेकिंग में एआरटीओ ने 16 ट्रकाें काे सीज करते हुए लाखाें का जुर्माना वसूला है। यह जानकारी एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने दी।
एआरटीओ प्रवर्तन ने बताया कि वाहनाें की चेकिंग में 5 ओवरहाईट ट्रकों को सीज कर दिया। इसके अलावा 3 ओवरलोड ट्रकों को सीज करते हुये उन पर 97 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अतिरिक्त बिना रिफ्लेक्टिव टेप लगे 4 वाहनों को सीज करते हुये 40 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। जबकि कर बकाया 4 वाहनों को सीज करते हुये 1.80 लाख रुपये का कर आरोपित किया है।
एआरटीओ ने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से चलाई गई इस कार्यवाही में 2.50 लाख रुपये जुर्माना व 1.80 लाख कर वाहनाें स्वामियाें पर आरोपित किया गया है।
यह भी पढ़े : IndiGo संकट पर हाई कोर्ट ने केंद्र पर उठा दिया सवाल, पूछा- अगर एयरलाइंस की व्यवस्था कमजोर थी सरकार ने क्या किया?











