
Lucknow : लखनऊ के विकासनगर क्षेत्र में एक मेकअप आर्टिस्ट का शव फंदे से लटका मिलने का मामला सामने आया है। यह घटना उस वक्त प्रकाश में आई जब उसकी मौत के बाद परिजनों को पता चला कि वह लिवइन में रह रही थी।
मामला क्या है?
विकासनगर के सेक्टर-1 में किराये के मकान में रहने वाली 24 वर्षीय मेकअप आर्टिस्ट नेहा मौर्य का शव सोमवार रात घर के अंदर फंदे से लटका मिला। उसकी मौत की खबर मिलते ही उसे तुरंत ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नेहा के पिता सत्यनारायण मौर्य ने पुलिस से इस मौत की जांच की मांग की है।
नेहा मूल रूप से बहराइच के मूर्तिहा गंगापुर की रहने वाली थी। वह पिछले एक साल से लखनऊ के हजरतगंज इलाके में एक सैलून में मेकअप आर्टिस्ट का काम कर रही थी।
पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद नेहा के पिता ने बताया कि उनके बेटी का लिव इन पार्टनर अजीत, जो डीजे का काम करता है, उसके साथ था। परिजनों को इसकी जानकारी नहीं थी। अजीत ने बताया कि उसने मंदिर में नेहा से शादी की थी, लेकिन घरवालों को इस बात का पता नहीं था।
अजीत ने यह भी बताया कि सोमवार रात वह नेहा को सैलून से घर लाया था। कुछ देर बाद वह सब्जी खरीदने चला गया। लौटने पर उसने कमरे का दरवाजा बंद पाया। जब उसने दरवाजा तोड़ा तो नेहा पंखे से दुपट्टे के सहारे लटकी हुई मिली।
विकासनगर के एसओ आलोक सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का सही कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : IndiGo संकट पर हाई कोर्ट ने केंद्र पर उठा दिया सवाल, पूछा- अगर एयरलाइंस की व्यवस्था कमजोर थी सरकार ने क्या किया?










