
आईसीसी की ताज़ा वनडे रैंकिंग जारी हो गई है और इसमें भारतीय स्टार बल्लेबाज़ों रोहित शर्मा और विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन साफ दिखाई दे रहा है। खासकर विराट कोहली ने बड़ी छलांग लगाते हुए रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।
रोहित नंबर-1 पर कायम, कोहली पहुंचे नंबर-2
भारत–साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज खत्म होने के बाद आईसीसी ने नई रैंकिंग जारी की है।
- रोहित शर्मा 782 अंक के साथ अभी भी दुनिया के नंबर-1 वनडे बल्लेबाज़ बने हुए हैं।
- विराट कोहली ने शानदार फॉर्म का फायदा उठाते हुए दो स्थानों की छलांग लगाई और 773 अंक के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए।
दोनों दिग्गजों के बीच अब सिर्फ 9 अंकों का अंतर है। यानी अगले मुकाबलों में रोहित को अपना टॉप स्पॉट बचाने के लिए अच्छी पारियां खेलनी होंगी।
मिचेल और जादरान की रैंकिंग गिरी
विराट के उभरने से दो खिलाड़ियों को नुकसान पहुंचा है—
- न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल अब 766 अंक के साथ तीसरे स्थान पर फिसल गए हैं।
- अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान 764 अंक के साथ चौथे स्थान पर आ गए।
शुभमन गिल पांचवें और पाकिस्तान के बाबर आज़म छठे स्थान पर बरकरार हैं। भारत के श्रेयस अय्यर एक स्थान गिरकर 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि श्रीलंका के चरित असलंका एक स्थान चढ़कर 9वें स्थान पर आ गए।
अब जनवरी में होगा अगला बदलाव
टीम इंडिया अब इस साल कोई वनडे मैच नहीं खेलने वाली है, इसलिए भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग फिलहाल स्थिर रहेगी। अगली वनडे सीरीज जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाएगी। उसी दौरान रोहित और कोहली एक बार फिर मैदान में उतरेंगे और तब रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
नई रैंकिंग ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि रोहित और कोहली की जोड़ी अभी भी दुनिया की सबसे खतरनाक बैटिंग जोड़ियों में से एक है।















