पाकिस्तान में फंसी पत्नी, भारत में दूसरी शादी करने जा रहा पति, निकिता ने अवैध रूप से रह रहे पति को वापस पाने के लिए HC से मांगी मदद

MP : इंदौर की रहने वाली पाकिस्तानी युवती निकिता ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में याचिका दायर की है, जिसमें उसने अपने पति को भारत से वापस पाकिस्तान भेजने और उसकी दूसरी शादी को रुकवाने की मांग की है।

निकिता का आरोप है कि उसका पति विक्रम नागदेव, जो भारत में अवैध रूप से रह रहे हैं, ने दिल्ली की सगाई करने वाली सगाईशुदा लड़की शिवानी ढींगरा से शादी कर ली है, जबकि उनका तलाक अभी तक नहीं हुआ है। निकिता का दावा है कि उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने शादी के कुछ ही महीनों बाद उसे जबरन इंदौर से पाकिस्तान भेज दिया था।

निकिता ने अपना शादी का सर्टिफिकेट भी पेश किया है, जो पाकिस्तान से जारी हुआ है और शादी की तारीख 20 जनवरी 2020 दर्ज है। इसमें दोनों को पाकिस्तानी नागरिक दर्शाया गया है।

निकिता का आरोप है कि उसके पति ने दिल्ली की सगाईशुदा लड़की से सगाई कर ली है, और उसने यह भी दावा किया है कि उसके पति का अभी भी तलाक नहीं हुआ है।

अगले सप्ताह इस याचिका पर सुनवाई होगी, जिसमें भारत में फंसी इस पाकिस्तानी युवती का मामला अदालत में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़े : चुनाव आयोग पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार से पूछे थे ये तीन सवाल, कहा- ‘चोरी सबसे बड़ा राष्ट्र विरोधी कृत्य’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें