
इंदौर। पाकिस्तान में रहने वाली निकिता ने हाल ही में अपने पति विक्रम को पाकिस्तान भेजने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। महिला ने पहले सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की थी। अब यह याचिका मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में जल्द सुनवाई के लिए सूचीबद्ध होगी।
पत्नी पाकिस्तान में और पति भारत में
इंदौर निवासी विक्रम ने 26 जनवरी 2020 को पाकिस्तान की रहने वाली निकिता से कराची में शादी की थी। इसके बाद विक्रम अपनी पत्नी को लेकर भारत आ गए, जबकि निकिता बाद में पाकिस्तान लौट गई। निकिता ने आरोप लगाया कि उसे जबरन पाकिस्तान भेजा गया और इसके विरोध में पति को पाकिस्तान डिपोर्ट करने की मांग की। इस दौरान परिवार में विवाद उत्पन्न हो गया। कोरोना लॉकडाउन के समय विक्रम ने निकिता को अमृतसर के अटारी बॉर्डर पर छोड़ दिया, और तब से वह पाकिस्तान में ही रह रही हैं।
पति ने भारत लाने की कोशिश की, किया इनकार
विक्रम और उनके परिजनों ने निकिता को भारत लाने की कोशिश की, लेकिन महिला वापस आने के लिए तैयार नहीं हुई। इसके बाद निकिता ने सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें साझा कर पति पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप की अपील की।
पति ने खुद को बताया पीड़ित
विक्रम ने बताया कि उन्होंने मामले को पहले सिंधी मध्यस्थ पंचायत के समक्ष रखा, लेकिन पंचायत ने इसे पाकिस्तान का मामला बताते हुए अस्वीकार कर दिया। विक्रम ने निकिता को तलाक के लिए कई नोटिस भेजे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
हाईकोर्ट में याचिका और सुनवाई
निकिता के वकील दिनेश रावत ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें महिला ने बताया कि शादी के बाद वीजा का बहाना बनाकर उसे पाकिस्तान भेजा गया और अब पति विक्रम को पाकिस्तान डिपोर्ट किया जाए। उन्होंने सरकार के विभिन्न विभागों से जवाब तलब करने की भी मांग की है। मामले की सुनवाई अब 5-6 दिन में होगी।















