कब, कहां खेला जाएगा भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा T-20 मुकाबला, कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग

पहला टी-20 जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे निकल चुकी है और अब उसका लक्ष्य न्यू चंडीगढ़ में होने वाले दूसरे मुकाबले को जीतकर बढ़त मजबूत करने का है। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम पहली हार को भूलकर जोरदार वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरने को तैयार है।

कहां खेला जाएगा दूसरा टी-20?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा मैच 11 दिसंबर को न्यू चंडीगढ़ स्थित महाराजा यादविंद्र क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लानपुर में खेला जाएगा। यह नया स्टेडियम हाल ही में कई अहम मुकाबलों की मेजबानी कर चुका है।

मैच कब शुरू होगा?

  • मुकाबला शाम 7:00 बजे शुरू होगा।
  • टॉस 6:30 बजे होगा।

लाइव मैच कहां देखें?

टीवी पर लाइव प्रसारण Star Sports Network के इन चैनलों पर उपलब्ध रहेगा:

  • Star Sports 1 Hindi
  • Star Sports 1 English
  • Star Sports Select (HD चैनल सहित)

मोबाइल, स्मार्ट टीवी या लैपटॉप पर दर्शक Disney+ Hotstar ऐप और वेबसाइट पर मैच लाइव देख सकते हैं। स्ट्रीमिंग सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध है।

टीम इंडिया की स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर।

एडेन मार्कराम (कप्तान), डेवॉल्ड ब्रेविस, टोनी डि जोरजी, रीया हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, मार्को यान्सन, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, ओटनियल बार्टमैन, केशव महाराज, क्वेना माफाका, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्ट्जे।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए दोनों टीमें हर मैच को बड़े मंच की तैयारियों की तरह खेल रही हैं। ऐसे में मुल्लानपुर में होने वाला यह मुकाबला रोमांच और कड़ी टक्कर से भरपूर होने वाला है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें