भोपाल में बांग्लादेशी भाइयों ने बनवाएं फर्जी पासपोर्ट, फिर हो गए दोनों गायब, अब एमपी में ढूंढ रही इंटेलिजेंस की टीम

Bhopal : बांग्लादेशी नागरिकों द्वारा जाली दस्तावेजों की मदद से पासपोर्ट बनवाने का मामला प्रकाश में आया है, जिसमें पुलिस ने जांच के बाद दो भाइयों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों भाई कहां हैं।

पुलिस के अनुसार, संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद रिहान अंसारी और मोहम्मद मकबूल अंसारी ने पिता सफकूल हक अंसारी के नाम से भोपाल के राजवैद्य कालोनी, कोलार रोड के पते का उपयोग कर भारतीय पासपोर्ट हासिल किया। इन दोनों ने सात अगस्त 2014 को लक्ष्मी ठाकुर के पते पर किरायेदारी का अनुबंध पत्र बनवाया, जिसके आधार पर आधार कार्ड और मतदाता पत्र भी बनाए गए। इन दस्तावेजों का उपयोग कर दोनों ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया।

जांच में पता चला कि दोनों आरोपित कभी उस मकान में रहे ही नहीं, और मकान मालिक के बयान भी इसकी पुष्टि करते हैं। इस आधार पर, दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी और पासपोर्ट अधिनियम की धाराओं में एफआइआर दर्ज की गई है। अभी दोनों आरोपित पासपोर्ट हासिल करने के बाद से ही गायब हैं, और उनकी तलाश जारी है। भोपाल के पुलिस उपायुक्त मयूर खंडेलवाल ने बताया कि दोनों का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़े : चुनाव आयोग पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार से पूछे थे ये तीन सवाल, कहा- ‘चोरी सबसे बड़ा राष्ट्र विरोधी कृत्य’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें