
Kanpur : उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर में वस्तु एवं कर सेवा विभाग (जीएसटी) ने मंगलवार देर रात जीटी राेड पर चेकिंग के दौरान लाखों रुपये कीमत की अवैध शराब पकड़ी है। ट्रक में रुई की गांठों के नीचे छिपाकर 853 पेटी शराब पंजाब से उड़ीसा ले जाया जा रहा था।
जिला आबकारी अधिकारी राजेश सिंह ने बुधवार को बताया कि जीएसटी टीम जीटी रोड पर मंगलवार रात को वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी रुई से लदे ट्रक को शक के आधार पर रोककर तलाशी ली गई। ट्रक में रुई की गांठे लदी और उसके नीचे अवैध रूप से 853 शराब की पेटियां छिपाकर रखी गयी थी। इन बेटियों को ऊंचे दामों पर बेचने के लिए उड़ीसा भेज रहा था।
उन्होंने बताया कि जीएसटी विभाग की ओर से कल्याणपुर थाने में आबकारी अधिनियम के तहत ट्रक चालक और परिचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
यह भी पढ़े : चुनाव आयोग पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार से पूछे थे ये तीन सवाल, कहा- ‘चोरी सबसे बड़ा राष्ट्र विरोधी कृत्य’










